Hindi, asked by gujjarram138, 1 month ago

बस की यात्रा पाठ केआधार पर लेखक और उसके मित्रर ोंके बीच अपनी

कल्पना सेसोंवाद मलखखए। मचत्र भी बनाकर अपनेकाययकर आकर्यक

बनाइए।​

Answers

Answered by bhatiamona
9

बस की यात्रा पाठ के आधार और लेखक और उसके मित्र के बीच अपनी कल्पना से संवाद लिखिए :

लेखक : तुम्हें याद है कि , जब हमें एक बार बस की यात्रा की थी |

मित्र : हाँ , वो बस की यात्रा मैं नहीं भूल सकता है |

लेखक : सच्च में वह यात्रा बहुत यादगार थी |

मित्र : हम सब मना कर रहे थे , बस की हालत देखकर यात्रा करने को , तुम नहीं मने थे |

लेखक : थोड़ी ही देरी चलने पर बस , रुक गई थी | बस का इंजन खराब था |

मित्र : बस को देखकर ऐसा लग रहा था कि , बस के सारे पुर्जे उसका साथ नहीं दे रहे है |

लेखक : बस को देखकर गाँधी जी के असहयोग आंदोलन की याद आ गई |

मित्र : तुम्हें याद है कि बस की तेल की टंकी भी फट्टी हुई थी |

लेखक : सब याद है , जो भी था , परंतु बस की यात्रा में मजा बहुत आया था |

मित्र : बस ने जैसे तैसे पहुँचा ही दिया था |

Similar questions