Hindi, asked by pandeyhema15, 4 months ago

बस की यात्रा पाठ के माध्यम से लेखक भारत के किस व्यवस्था की ओर संकेत कर रहा है तथा आधुनिक युग में यह स्थिति कहां तक सत्य है​

Answers

Answered by kundan4183
5

Answer:

जिस बस से लेखक अपनी यात्रा कर रहे थे, और ये जिस कंपनी की बस थी उसके जो हिस्सेदार थे, वो भी इसमें यात्रा कर रहे थे। लेखक ने उससे प्रश्न किया कि क्या यह बस चलती भी है? उन्होंने उत्तर दिया कि चलती क्यों नहीं है जी! अभी चलेगी।वह उसके मालिक थे और उन्हें उस पर पूरा भरोसा था। लेखक औ उनके मित्रोंने कहा- ‘‘वही तो हम देखना चाहते हैं कि यह कैसे चलेगी। अपने आप चलती है क्या यह?” हिस्सेदार ने लेखक की बात पर आर्श्चय जताया और लेखक ने उनकी बात पर आर्श्चय जताया क्योंकि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि इतनी पुरानी बस भी चलती है।

Similar questions
Math, 2 months ago