'बस की यात्रा' पाठ में लेखक ने गाँधीजी के किसी आंदोलन की बात की है। वे आन्दोलन
कौन-कौन से हैं ? लेखक ने उनकी चर्चा क्यों की है ?
Answers
'बस की यात्रा' पाठ में लेखक ने गाँधीजी के किसी आंदोलन की बात की है।
बस की यात्रा पाठ हरिशंकर परसाई जी द्वारा लिखी गई है| इस पाठ में कवि ने यातायात की दुर्व्यवस्था का वर्णन किया गया है|
लेखक को गाँधी जी के असहयोग आंदोलन की याद आने लगी| बस का पूरा हिस्सा एक दूसरे से असहयोग कर रहा था| आठ-दस मिल चलने पर लगा की सीट पर लोग बैठे हैं या सिट लोगों पर बैठी है|
लेखक ने बस के चलने और उसके किसी भी हिस्से का आपसी सहयोग न देखा तो उसे गाँधी जी के असहयोग आंदोलन याद आया , जिस में भारतीयों अंग्रेजों का साथ नहीं दिया था उस समय की याद आ गई|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/23696602
लेखक जिस बस में यात्रा कर रहा था वह गंतव्य से कितनी दूर पहले खराब हो गई थी ? *
1. पाँच-छह किलोमीटर
2. दस-बारह किलोमीटर
3. आठ-दस किलोमीटर
4. लगभग आठ किलोमीटर