'बस की यात्रा' पाठ में लेखक ने गाँधीजी के किसी आंदोलन की बात की है। वे आन्दोलन
कौन-कौन से हैं ? लेखक ने उनकी चर्चा क्यों की है ?
Answers
‘बस की यात्रा’ पाठ में लेखक ने गांधीजी के अन्य द्वारा चलाए गए अनेक आंदोलनों की बात की है। लेखक ने बस के कल पुर्जों के और उसके किसी भी हिस्से का आपसी सहयोग न करने पर व्यंगात्मक रूप में गांधीजी के असहयोग आंदोलन की बात की। बस के सही तरीके से ना चलने पर और बार-बार रुक जाने पर लेखक ने गाँधीजी के सविनय अवज्ञा आंदोलन की बात की। इसी तरह लेखक ने गाँधी जी द्वारा चलाए गए आंदोलनों का जिक्र व्यंगात्मक रूप में करके इनकी उपमा बस की कुव्यवस्था से की है और कटाक्ष किया है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
‘बस की यात्रा’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...▼
ऐसा जैसे सारी बस ही इंजन है और हम इंजन के भीतर बैठे हैं।" लेखक को ऐसा क्यों लगा?
https://brainly.in/question/9968640
═══════════════════════════════════════════
बस की यात्रा’ पाठ की लेखन शैली क्या है? यहाँ लेखक ने किन दुव्र्यवस्थाओं को उजागर किया है?
https://brainly.in/question/20132227
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○