बस में छूट गए सामान को आपके घर तक सुरक्षित रूप से पहुँचाने वाले बस कंडक्टर की प्रशंसा करते हुए उसे पुरस्कृत करने के लिए परिवहन अध्यक्ष को एक पत्र लगभग 100 शब्दों में लिखिए| अथवा अपने बैंक के प्रबन्धक को पत्र लिखकर अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ने का अनुरोध कीजिए|
Answers
बस कंडक्टर के ईमानदारी के लिए इसे पुरस्कृत करने हेतु परिवहन अध्यक्ष को पत्र निम्नलिखित प्रकार से लिखें
परिवहन अध्यक्ष,
बस डिपो,
पटना
25 फरवरी, 2020
विषय: बस कंडक्टर के ईमानदारी के लिए पुरस्कृत करने हेतु
महोदय,
मैं आपसे बहुत ही विनम्रता के साथ कहना चाहता हूं कि मैं पटना का निवासी हूं तथा मैं आपके बस से अक्सर यात्रा करता रहता हूं। आपके बस कंडक्टर द्वारा दिखाई गई ईमानदारी से मैं बहुत प्रसन्न हूं।
मैं दो दिनों पहले आपके बस संख्या बी आर 12345 से गया जा रहा था। अपने साथ जरूरी कागजात से भरा एक बैग ले जा रहा था। जब मैं गया पहुंचा तब मेरा ध्यान बैग पर नहीं रहा और मैं उसे बस में ही भूल गया। अगले दिन जब मुझे बैग नहीं मिला तब याद आया कि मैं अपना बैग बस में ही भूल आया हूं। फिर मैं आपके बाद डिपो गया जहां मुझे आपके बस कंडक्टर ने सभी कागजात सहित बैग लौटा दिया।
आज के जमाने में ऐसे लोग बहुत कम मिलते हैं। अतः आपसे निवेदन है कि आप सुनील नाम के बस कंडक्टर को इसकी ईमानदारी के लिए पुरस्कृत करें।
आपका विश्वासी,
विमल कुमार श्रीवास्तव,
पटना
Answer:
Kindly find the following attachment
Explanation:
Hope this helps you