Hindi, asked by singhharsh9803, 10 months ago

बस में जेब कटने की सूचना देते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय को पत्र लिखिए

Answers

Answered by shishir303
4

    बस में जेब कटने की सूचना का पत्र (पुलिस अधीक्षक को)

                                                                                 दिनाँक : 04 दिसंबर 2020

सेवा में,

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय,

जोरबाग थाना क्षेत्र

दिल्ली

अधीक्षक सर,

          मैं अमित राठौर, निवासी जोरबाग कालोनी, दिल्ली, कल दिनाँक 03 दिसंबर 2020 को बस क्रमांक 226 से घंटाघर से जोरबाग आ रहा था। बस में यात्रा के दौरान किसी जेबकतरे ने मेरी जेब काट दी, और मेरा बटुआ उड़ा लिया। मेरे बटुए में 6000/- कैश और कुछ जरूरी कार्ड आदि थे। अतः आपसे अनुरोध है कि मेरी शिकायत दर्ज करके उचित कार्रवाई करें।

अमित राठौर

जोरबाग

दिल्ली

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

सामान्य नागरिक की कठिनाइयों का उल्लेख करते हुए समाचार-पत्र के संपादक को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/15086347

..........................................................................................................................................

आए दिन चोरी और झपटमारी के समाचारों को पढ़कर आपके मन में जो विचार आते हैं, उन्हें किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र के रूप में लिखिए।

https://brainly.in/question/24041025

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by Anonymous
12

दिनाँक : 24 फरवरी, 2021

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ,

जोरबाग थाना क्षेत्र

दिल्ली

अधीक्षक सर ,

मैं अमित राठौर , निवासी जोरबाग कालोनी , दिल्ली , कल दिनाँक 20 फरवरी, 2021 को बस क्रमांक 226 से घंटाघर से जोरबाग आ रहा था । बस में यात्रा के दौरान किसी जेबकतरे ने मेरी जेब काट दी , और मेरा बटुआ उड़ा लिया । मेरे बटुए में 6000 / - कैश और कुछ जरूरी कार्ड आदि थे । अतः आपसे अनुरोध है कि मेरी शिकायत दर्ज करके उचित कार्रवाई करें ।

अमित राठौर

जोरबाग

दिल्ली

Similar questions