Hindi, asked by suyash964, 8 months ago

बस में यात्रा करते हुए आपका एक बैग छूट गया था जिसमें जरूरी कागज और रुपये थे। उसे बस कंडक्टर ने आपके घर आकर लौटा दिया। उसकी प्रशंसा करते हुए परिवहन निगम के अध्यक्ष को पत्र लिखिए

Answers

Answered by salimshaikh4851
1

Answer:

महोदय ,

मैं आपका ध्यान बस से छूटे अपने सामान की ओर दिलाना चाहता हूँ।दिनाँक ०५/०१/२०१८ को मैं चार बाग़ से फैज़ाबाद की जाने वाली बस से फैज़ाबाद गया। मुझे बस का नंबर ज्ञात नहीं है इतना ज्ञात है कि वह बस प्रतिदिन प्रातः १० बजे चारबाग से फैज़ाबाद की तरफ प्रस्थान करती है।उस दिन जल्द बाज़ी में मेरी बैग बस में रह गयी। उसमें मेरा जरुरी कागजात तथा कुछ ने आवश्यक समान थे। ये कागजात मेरे सिवा और किसी के काम के नहीं है।आपसे निवेदन है कि कृपया मेरे उक्त सामान का पता लगवाएँ। उपलब्ध होने पर निम्नलिखित पते पर सूचित करने की कृपा करें। मैं आकर प्राप्त कर लूँगा।आपके सहयोग के बिना मेरा सामान मुझे नहीं मिल सकता। अतः सहयोग का साग्रह निवेदन है।

सधन्यवाद

भवदीय

रजनीश सिंह

पता - १२५ ,विकासनगर ,

लखनऊ।

दिनाँक - ०८/०१/२०१८

Similar questions