Hindi, asked by gitanjalinag85, 4 days ago

बस में यात्रा करते समय आपका मोबाइल फोन गुम हो गया | अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारी को इसकी सूचना देते हुए पत्र लिखिए |​

Answers

Answered by shakshichauhan01
47

Answer:

सेवा मे,

थाना अध्यक्षक दम दम

कोलकाता 700028

दिनांक- 16-01-2022

विषय- गुम हुए मोबाइल फ़ोन की सूचना देते हुए पत्र।

महोदय,

मै इस पत्र द्वारा आपको सुचित करना चाहती हूँ की कल मै बस में यात्रा कर रही थी अचानक मुझे पता चला की मेरा फ़ोन गुम गया है मैने उसे खोजने की बहुत कोशिश की पर मै असफल रही। आपसे निवेदन है की मेरा फ़ोन का अता-पता लगाये। इस कार्य के लिये मै सदा आपकी आभारी रहूंगी।

सधन्यवाद

साक्षी चौहान ।

Answered by anishbarthwal
0

Answer:

सेवा में,

थाना अध्यक्ष महोदय,

थाना सदर बाजार,

झाँसी

विषय :- मोबाइल चोरी होने पर पुलिस अधिकारी को पत्र

महोदय,

निवेदन है कि रोज की तरह आज मैं ………………………..(पूरा नाम) जब सुबह ऑफिस के लिए बस से जा रहा था तो सामान्य दिन की अपेक्षा आज बस में भीड़ बहुत ज्यादा थी। बस में भीड़ ज्यादा होने की वजह से मुझे सीट नहीं मिली मुझे खड़े होकर ही जाना पड़ा और बस में धक्का-मुक्की भी बहुत ज्यादा हो रही थी। बस में भीड़ ज्यादा होने की वजह से मेरा मोबाइल जेब से कम किसी ने निकाल लिया यह मुझ को पता भी नहीं चला।

जब मैं बस से उतरा तो मैंने अपनी जेब में हाथ डालकर मोबाइल निकाला तो जेब में मोबाइल नहीं था मेरा मोबाइल किसी ने चोरी कर लिया है जब मैंने अपने नंबर पर कॉल किया तो वह नंबर स्विच ऑफ आ रहा था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरी जेब से मेरा मोबाइल चुरा लिया और उसमें मेरी दो SIM लगी हुई थी। उन समूह में मेरे फोन नंबर सेव हो रखे थे और उस फोन में भी मेरा काफी पर्सनल टाटा और ऑनलाइन बैंकिंग भी लॉगिन हो रखा था क्योंकि आज के समय में ऑनलाइन पेमेंट आसानी से हो जाता है।

मोबाइल का विवरण

मोबाइल कंपनी – सैमसंग

मॉडल नंबर – M30

मोबाइल का रंग – काला

IMEI नंबर – 39373943934

सिम नंबर 1 – 094xxxxxxxx

सिम नंबर 2 – 080xxxxxxxx

आपसे निवेदन है मेरे फोन के साथ कोई उन दोनों से मोक्ष को प्राप्त करने के लिए आप इस f.i.r. की एक कॉपी मुझे प्रदान करें जिससे मैं उन दोनों नंबर की सिम दोबारा ले सकूं आपकी अति कृपा होगी धन्यवाद।

नाम :- (पूरा नाम)

पता :- (पूरा पता)

मोबाइल नं. :– (वर्तमान में चालू मोबाइल नंबर)

Similar questions