Hindi, asked by mithusarkarinda123, 4 months ago

बस में यणत्रण करते हुए आपकण एक बैग छू ट गयण र्थण दिसमें िरूरी कणगि और रुपये र्थे। उसे बस

कं डक्टर िे आपके घर आकर लौटण ददयण। उसकी प्रशंसण करते हुए पररवहि दिगम के अध्यक्ष को

एक पत्र 80-100 शब्दों दलक्त्खए।​

Answers

Answered by bhatiamona
0

बस में यात्रा करते हुए आपका एक बैग छूट गया था जिसमें जरूरी कागज और रुपये थे। उसे बस कंडक्टर ने आपके घर आकर लौटा दिया। उसकी प्रशंसा करते हुए परिवहन निगम के अध्यक्ष को पत्र लिखिए।

सेवा में,

प्रमुख अध्यक्ष,

परिवहन निगम विभाग,

हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेश,

ओल्ड बस स्टैंड,  

शिमला |

महोदय,

    सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम राहुल है | मैं खलिनी का रहने वाला निवासी हूँ| इस पत्र के माध्यम से मैं बस नंबर 832 कंडक्टर कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा करना चाहता हूँ|  बस नंबर 832 का कंडक्टर अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाते है | सभी सवारियों के साथ अच्छा व्यवहार करते है | सोमवार को मेरा बेग बस में छुट गया था | बेग में मेरे जरूरी कागजात थे | कंडक्टर ने पता करवा के मेरा बेग मेरे घर तक पहुंचा दिया | मेरे ऐसे ईमानदार कर्मचारी की दिल से धन्यवाद और प्रशंसा करता हूँ | आज के समय में कोई किसी के बारे में ऐसे अच्छा नहीं सोचता है , परंतु इन्होंने मदद करके दिल जीत लिया|

ईमानदार कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाना चाहिए, जिससे सभी लोगों को ईमानदारी की सिख मिले | आपके सहयोग के लिए आपका धन्यवाद करना चाहता हूँ |  

धन्यवाद |

भवदीय ,

राहुल

शिमला |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/11236665

बस कंडक्टर के सदानुभूतिपूर्ण और विनम्र व्यवहार की प्रशंसा करते हुए परिवहन निगम के प्रबंधक को पत्र लिखें।

Similar questions