बस परिवहन अधिकारी को बस सेवा में सुधार हेतु पत्र
plz fast
Answers
Answered by
604
पता ...............
दिनांक .............
सेवा में,
प्रबंधक,
डी.टी.सी. विभाग
नई दिल्ली।
विषय- बस सुविधा करवाने हेतु पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं मोती बाग क्षेत्र का निवासी हूँ। अपने क्षेत्र में बस सुविधा चाहता हूँ। हमारे क्षेत्र में बस सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिस स्थान से हमें बस लेनी पड़ती है, वह बहुत ही दूर है। हम कई बार इस विषय पर पत्र लिखकर अपनी परेशानी बयान कर चुके हैं। परंतु अब तक इस दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ है।
अतः आपसे निवेदन है कि शीघ्र ही हमारे क्षेत्र से बस सुविधा आरंभ की जाए। इस क्षेत्र के निवासी आपके आभारी रहेगें।
सधन्यवाद,
विष्णु प्रकाश
दिनांक .............
सेवा में,
प्रबंधक,
डी.टी.सी. विभाग
नई दिल्ली।
विषय- बस सुविधा करवाने हेतु पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं मोती बाग क्षेत्र का निवासी हूँ। अपने क्षेत्र में बस सुविधा चाहता हूँ। हमारे क्षेत्र में बस सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिस स्थान से हमें बस लेनी पड़ती है, वह बहुत ही दूर है। हम कई बार इस विषय पर पत्र लिखकर अपनी परेशानी बयान कर चुके हैं। परंतु अब तक इस दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ है।
अतः आपसे निवेदन है कि शीघ्र ही हमारे क्षेत्र से बस सुविधा आरंभ की जाए। इस क्षेत्र के निवासी आपके आभारी रहेगें।
सधन्यवाद,
विष्णु प्रकाश
garrimakumari:
thank u soooooooooooo much
Answered by
3
Verified answer........
Attachments:
Similar questions