Hindi, asked by nandini2501, 2 months ago

बस स्टेशन पर आधा घंटा eassy​

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

गर्मी की छुट्टियों में, मैं अपने गांव गया था वाह जाने के लिए मुझे बस से जाना था इसीलिए मैं बस स्टैंड पहुंचा। बस स्टैंड पर काफी भीड़ थी और मेरे मन में विचार आया बस से यात्रा करना कोई आसान बात नहीं क्योंकि बस स्टैंड पर खड़े हुए व्यक्ति के पास कम से कम एक छोटी थैली भर समान तो था ही।

बस स्टैंड के एक तरफ कुछ लोग सफेद गणवेश में थे उनके कपड़ों को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह किसी तीर्थ यात्रा पर जा रहे है। इतने में एक बस आती है और सभी लोग उस बस में चढ़ जाते है। थोड़े ही देर में वह बस वहा से निकल जाती है। मुझे लगा कि अब लोगों की भीड़ थोड़ी कम हो जाएगी पर मैं गलत था क्योंकि और लोग बस स्टैंड पर आ गए। अब मुझे समझ आ गया था कि बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ कुछ कम नहीं होने वाली।

बस स्टैंड की दूसरी तरफ एक छोटा सा ऑफिस था वहां पर कुछ लोग खाकी रंग के कपड़े पहने हुए थे कुछ लोग काम कर रहे थे तो कुछ आराम कर रहे थे। यह सभी लोग बस स्टैंड के कर्मचारी थे। अगर किसी को कोई भी मदद की जरूरत होती है तो यह लोग उनकी मदद करते है।

Similar questions