Hindi, asked by sonaliyadav1862005, 4 months ago

बस स्थानक प्रमुख,ठाणे (पश्चिम)को उनके बस चालक के
प्रशसनीय कार्य कई यात्रियों की जान बचाने के लिए प्रशंसा
पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by mad210216
4

पत्र लेखन

Explanation:

सेवा में,

आदरणीय बस स्थानक प्रमुख,

ठाणे(प)।

विषय: बस चालक के प्रशंसनीय कार्य के लिए प्रशंसा हेतु पत्र।

महोदय,

मैं, अनिल जगताप, वसंत विहार का रहनेवाला हूँ। इस पत्र के माध्यम से मैं आपके बस चालक प्रशांत नाईक की प्रशंसा करना चाहता हूँ।

दिनांक २७ अक्टूबर को मैं बस से सफर कर रहा था, तब प्रशांत नाईक बस चालक थे। बस ब्रेक फेल होने की वजह से अचानक नियंत्रण के बाहर हो गई।

लेकिन प्रशांत नाईक ने न घबराते हुए अपनी समझदारी से बस को सड़क के किनारे एक बड़े पेड़ के पास ले गया और इस तरह उसने सफलतापूर्वक बस को रोक दिया।

यदि बस चालक ने समझदारी से काम नही किया होता, तो उस दिन कई लोगों की जान खतरे में आ जाती। मैं पूरे दिल से प्रशांत नाईक की बहादुरी और होशियारी के लिए उनका अभिनंदन करना चाहता हूँ।

धन्यवाद।

भवदीय,

अनिल जगताप।

नीलू अपार्टमेंट,

वसंत विहार,

ठाणे(प)

दिनांक: २९ अक्टूबर, २०२१

Answered by shubham42467
2

Answer:

answer is hear

Explanation:

I hope you like it

Attachments:
Similar questions