Hindi, asked by arvindkarakoti, 1 month ago

बस सेवा के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र​

Answers

Answered by nehaj2612
2

Answer:

परीक्षा भवन,

इलाहाबाद

दिनांक: 4-4-2021

प्रधानाचार्य

कस्तूरबा गांधी विद्यालय,

इलाहाबाद

विषय- बस सुविधा उपलब्ध कराने हेतु।

महोदय,

अत्यंत विनम्रता पूर्वक मैं आपसे आग्रह करना चाहती हूं कि विद्यालय में बस सेवा ना होने के कारण हम सभी छात्राओं को अत्यंत असुविधा का सामना करना पड़ता है। अपने निवास स्थान से विद्यालय आने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। रास्ते में कई शोहदें खड़े होते हैं और हमें उनकी फब्तियों का सामना करना पड़ता है।यदि विद्यालय में बस सेवा की सुविधा हो तो हमें इन मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

अतः आपसे निवेदन है कि ना सिर्फ बालिकाओं के लिए बल्कि बालकों के लिए भी बस सेवा उपलब्ध कराएं इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।

आपकी आज्ञाकिरिणी शिष्या

रोहिणी

Similar questions
Biology, 9 months ago