बसंत कुञ्ज
४७८, ईमली बाज़ार,
आगरा .
०८/११/२०१६ .
प्रिय मित्र राजीव,
सादर नमस्कार, तुम्हे यह जानकार अति हर्ष होगा कि मेरे बड़े भाई कौशल का शुभविवाह 25 नवम्बर को होना निश्चित हुआ है. बारात बस द्वारा प्रातः ५ बजे सहारनपुर के लिए प्रस्थान करेगी. विवाह की इस शुभबेला पर तुम सपरिवार आमन्त्रित हो . कृपया निश्चित तिथि से एक -दो दिन पूर्व आकर कृतार्थ करें ,जिससे हम सब मिलकर विवाह के उत्सव का आनंद ले सकें
Answers
Answered by
0
Explanation:
अभिमन्यु महाभारत के महत्त्वपूर्ण पात्र थे, जो पाँच पांडवों में से अर्जुन के पुत्र थे। उनका छल द्वारा कारुणिक अंत बताया गया है। अभिमन्यु महाभारत के नायक अर्जुन और सुभद्रा, जो बलराम व कृष्ण की बहन थीं, के पुत्र थे। इन्हें चंद्र देवता के पुत्र 'वर्चा' का अवतार भी माना जाता है। धारणा है कि समस्त देवताओं ने अपने पुत्रों को अवतार रूप में धरती पर भेजा था, परंतु चंद्र देव ने कहा कि- "वे अपने पुत्र का वियोग सहन नहीं कर सकते, अतः उनके पुत्र को मानव योनि में मात्र सोलह वर्ष की आयु दी जाए।" इसीलिए अभिमन्यु महाभारत युद्ध में अल्प आयु में ही वीरगति को प्राप्त हुए।
Similar questions