Hindi, asked by Sony5022, 1 year ago

बसंत ऋतु का महत्व बताते हुए मित्र को पत्र

Answers

Answered by raj744
8
You can get help from the following link http://googleweblight.com/i?u=http://hindi-essay.blogspot.com/2014/01/letter-to-your-friend-thanking-him-for.html?m%3D1&hl=en-IN
Answered by PravinRatta
20

बसंत ऋतु का महत्व बताते हुए मित्र को पत्र निम्नलिखित प्रकार से लिखें

लोदी कॉलोनी,

कानपुर,

उत्तर प्रदेश

17 जनवरी, 2020

प्रिए मित्र,

मुझे कल तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ तथा यह जानकर बहुत हर्ष हुआ कि तुम कुशल मंगल हो तथा तुम्हारी पढ़ाई अच्छी चल रही है। मैं भी ठीक हूं।

तुमने मुझे अपने पत्र में बसंत ऋतु के महत्व को बताने के लिए कहा था। साल भर में जितने भी ऋतु होते हैं सब किसी ना किसी तरह से महत्वपूर्ण है। बसंत ऋतु बहुत अच्छा लगता है। इस समय ना ज्यादा ठंड होती है ना ज्यादा गर्मी। बसंत ऋतु में पतझड़ के बाद नए नए पत्ते पेड़ों में आ जाते हैं जिससे वह बहुत खूबसूरत दिखता है। इस ऋतु में बहुत हरियाली रहती है। काफी लोगों को यह ऋतु बहुत पसंद होता है।

तुम ऐसे ही मुझे पत्र लिखते रहना। तुझे आने वाले जन्मदिन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं और बधाई।

तुम्हारा मित्र,

रोहन

Similar questions