बस्तर के वनवासी चुप क्यों रहते हैं
Answers
Explanation:
निर्देशांक:19.5°N 82.1°E बस्तर भारतीय राज्य छत्तीसगढ़ का एक जिला है। जिले का प्रशासनीक मुख्यालय जगदलपुर है। यहां की कुल आबादी का लगभग 70% भाग जनजातीय है।
...
बस्तर जिला
बस्तर
— जिला —
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश भारत
राज्य छत्तीसग
Answer:
answer in Explanation see down side
Explanation:
बस्तर निवासी मोरिया सादगी पसंद तथा सरल स्वभाव के हैं उनकी सबसे बड़ी समस्या संवाद की है ना तो वह किसी की भाषा समझते हैं और ना ही कोई अन्य उनकी उम्र में निरक्षरता है इसी कारण उनको बातचीत का तौर तरीका नहीं आता है हर समय उन्हें यह डर लगा रहता है कि उनकी बातचीत से कोई नाराज ना हो जाए उन पर कोई मुसीबत ना आ जाए वह अपना गांव खेत वन के सौंदर्य को छोड़कर नहीं जा सकते स्वभावी जीवन व्यतीत करने में विश्वास करते हैं चुप रहने में ही उनकी भलाई है उनका यह मानना है कि बोलना यानी विपत्ति को आमंत्रण देना है अतः बस्तर के वनवासी चुप रहते हैं