Hindi, asked by rs9089536, 2 days ago

बस थोड़ी सी कसर रह गई क्या कसर रह गई स्पष्ट कीजिए पार्ट 4 कैमरे में बंद अपाहिज​

Answers

Answered by sakunsarwesh8412
0

Answer:

ki jail Nahin Hai Mohalle the movies I am not sure if you want to see you tomorrow

Answered by krishna210398
0

Answer:

बस थोड़ी सी कसर रह गई क्या कसर रह गई

Explanation:

यह बात कवि ने इन पंक्तियों के माध्यम से बहुत ही सुंदर रूप से व्यक्त की है। लोग अपंग लोगों के प्रति करुणा का भाव दिखाते हैं। समाज के समाने दिखावा करते हैं कि उन्हें अपंग लोगों से बहुत सहानुभूति है लेकिन जब अवसर पड़ता है, तो उन्हें अपने मतलब के लिए इस्तेमाल करने से बाज नहीं आते हैं।

एक कार्यक्रम जो सामाजिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए किया जा रहा है, उसमें एक अपंग को बुलाया जाता है। कैमरे में उसका साक्षात्कार लिया जाता है,  उससे सहानुभूति तथा करुणा दिखाई जाती है।  लेकिन बार-बार उसे उसके अपंग होने का अहसास दिलाया जाता है। उसकी अपंगता को अपने कार्यक्रम की सफलता के लिए भुनाया जाता है। करुणा का मुखौटा पहनकर कार्यक्रम का संचालन जो क्रूरता करता है, उससे हृदय दुखी हो जाता है। यह वह सच्चाई है, जो आज इस प्रकार के कार्यक्रमों में दिखाई जाती है। आज धन का बोलबाल है, करुणा जैसे शब्द खोखले हो गए हैं।

#SPJ3

Similar questions