Hindi, asked by yamunadevi6228, 1 year ago

बस, वश, बस तीन शब्द हैं-इनमें बस सवारी के अर्थ में, वश अधीनता के अर्थ में, और बस पर्याप्त (काफी) के अर्थ में प्रयुक्त होता है, जैसे-बस से चलना होगा। मेरे वश में नहीं है। अब बस करो।

Answers

Answered by nikitasingh79
98
प्रश्न - बस ,वश और बस से दो दो वाक्य बनाइए।

उत्तर:
बस -
१. आज सभी बच्चे स्कूल बस से घर आए।
२. हमें दोपहर वाली बस से जाना होगा।
वश-
१. मृत्यु और जीवन किसी के वश में नहीं है।
२. सपेरे ने सांप को अपने वश में कर लिया।
बस-
१. तुम्हें बस 5 प्रश्न हीं आते हैं।
२. तुम्हें बस दिल्ली जाना है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by susheelameena
20

Explanation:

वश-आजकल के बच्चों को समझाना सबके वश की बात नहीं है ।

वश-भगवान की करणी मनुष्य के वश में नहीं है ।

बस-बस करो कितना खाओगे ।

बस-बस करो इतना काफी है ।

Similar questions