बस यात्रा के दौरान बस कंडक्टर के द्वारा यात्रियों के साथ किए गए दुर्व्यवहार की शिकायत करने के लिए परिवहन विभाग के जनसंपर्क अधिकारी को शिकायत पत्र लिखिए
Answers
Answer:
सेवा में,
श्रीमान महाप्रबंधक महोदय,
दिल्ली परिवहन निगम, दिल्ली।
विषय : बस कडक्टर के व्यवहार की शिकायत
महोदय,
मैं नौरोजी नगर का निवासी हैं। मुझे रोज सुबह अपने कार्यालय जाने के लिए। ‘डी’ ब्लॉक से बस पकड़नी पड़ती है। इस रूट पर चलने वाली 717 नंबर की बस ही इस समय उपलब्ध होती है। इस बस के कंडक्टर राम सिंह यादव की अभद्रता के कारण रोज कोई न कोई अरुचिकर घटना होती रहती है।
बचे हुए पैसे वापस न करना, सबसे अकड़कर बोलना, हाथापाई करना और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करना उसका रोज का काम है। उसके प्रति यात्रियों में बढ़ता रोष किसी दिन घातक हो सकता है। अतः आपसे प्रार्थना है कि आप उसे शिष्टता का आचरण करने का आदेश दें अथवा उसका स्थानांतरण कर किसी अन्य कंडक्टर को उसके स्थान पर नियुक्त करें।
8 march 2021
निवेदक
सुशील अरोड़ा
नौरोजी नगर,
दिल्ली
Explanation:
hope this helps , Have a great dayy ❤
Answer:
Answer:
सेवा में,
श्रीमान महाप्रबंधक महोदय,
दिल्ली परिवहन निगम, दिल्ली।
विषय : बस कडक्टर के व्यवहार की शिकायत
महोदय,
मैं नौरोजी नगर का निवासी हैं। मुझे रोज सुबह अपने कार्यालय जाने के लिए। ‘डी’ ब्लॉक से बस पकड़नी पड़ती है। इस रूट पर चलने वाली 717 नंबर की बस ही इस समय उपलब्ध होती है। इस बस के कंडक्टर राम सिंह यादव की अभद्रता के कारण रोज कोई न कोई अरुचिकर घटना होती रहती है।
बचे हुए पैसे वापस न करना, सबसे अकड़कर बोलना, हाथापाई करना और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करना उसका रोज का काम है। उसके प्रति यात्रियों में बढ़ता रोष किसी दिन घातक हो सकता है। अतः आपसे प्रार्थना है कि आप उसे शिष्टता का आचरण करने का आदेश दें अथवा उसका स्थानांतरण कर किसी अन्य कंडक्टर को उसके स्थान पर नियुक्त करें।
12 march 2021
निवेदक
सुशील अरोड़ा
नौरोजी नगर,
दिल्ली
Explanation:
hope this helps , Have a great dayy ❤
Explanation:
plz make me brainliest