बसन ऋतु के आने
फूलों कि कलियाँ क्या
करती है?
from poem basant ritu
Answers
Answered by
0
Answer:
पुष्पों की तंद्रा व आलस को हटाने के लिए कवि ने अपने स्पर्श से उन्हें जगाने का प्रयास करता है। जिस तरह वसंत आने पर उसके मधुर स्पर्श से फूल और कलियां खिल जाती हैं उसी प्रकार कवि भी प्रयत्नशील हो जाता है।
Answered by
0
Answer:
वसंत में डालियाँ, कलियाँ और छोटे पौधे सभी कोमल होते हैं। कवि ने लिखा है कि वह अपने सपनों जैसे मुलायम हाथों से नींद में डूबी कलियों को जगाने की कोशिश करता है। इससे जब फूल खिलते हैं तो एक नये सबेरे का प्रारंभ होता है। ... वसंत ऋतु हर फूल से नींद की आलस को खींचने की कोशिश करता और हर किसी में नये जीवन का अमृत भर देता है।
please mark brain list.
Similar questions