Hindi, asked by bidhijena719, 3 days ago

बताआ 1. पोंगल का त्योहार कब और क्यों मनाया जाता है? अर्थ है? का काया​

Answers

Answered by anishkumarsingh2022
2

Answer:

पोंगल त्योहार का एक खास महत्व है. ये प्रसिद्ध त्योहार दक्षिण भारत में हर साल मनाया जाता है. उत्साह से भरा ये त्योहार 14 जनवरी यानी कि मकर संक्रांति से शुरू होता है जो 4 दिन तक चलता है और फिर 17 जनवरी को इस पर्व का समापन होता है.

Answered by tripathianita177
2

पोंगल त्योहार का एक खास महत्व है. ये प्रसिद्ध त्योहार दक्षिण भारत में हर साल मनाया जाता है. उत्साह से भरा ये त्योहार 14 जनवरी यानी कि मकर संक्रांति से शुरू होता है जो 4 दिन तक चलता है और फिर 17 जनवरी को इस पर्व का समापन होता है.दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में पोंगल का त्यौहार सूर्य के मकर राशि में प्रवेश का स्वागत कुछ अलग ही अंदाज में किया जाता है। सूर्य को अन्न धन का दाता मान कर चार दिनों तक उत्सव मानाया जाता है और उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया जाता है।

Similar questions