Math, asked by maahira17, 1 year ago

बताइए एक आयत उत्तल चतुर्भुज कैसे है।

Answers

Answered by nikitasingh79
7

Answer with Step-by-step explanation:

एक आयत उत्तल चतुर्भुज होती है क्योंकि इसके दोनों विकर्ण अभ्यंतर में स्थित होते हैं।

★★आयत :  

एक समांतर चतुर्भुज जिसमें प्रत्येक कोण 90° का हो आयात कहलाती है। आयात में सम्मुख भुजाएं बराबर होती है।

★★विकर्ण :  

बहुभुज का विकर्ण  वह रेखाखंड है जो, उसके  किन्हीं  शीर्षों (आसन्न शीर्षों को छोड़कर ) जोड़ने से प्राप्त होता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

एक चतुर्भुज का नाम बताइए जिसके विकर्ण

(i) एक दूसरे को समद्विभाजित करते हैं (ii) एक दूसरे पर लंब समद्विभाजक हो

(iii) बराबर हों।  

https://brainly.in/question/11170426

बताइए कैसे एक वर्ग

(i) एक चतुर्भुज (ii) एक समांतर चतुर्भुज (iii) एक समचतुर्भुज (iv) एक आयत है।  

https://brainly.in/question/11170305

Answered by captain30
6

A rectangle is a convex quadrilateral because both of them are located in the diagonal interior.

1. Rectangle:

A parallelogram in which each angle is equal to 90 ° is called import. The opposite sides of the import is equal.

2. Diagonal:

The diagonal of a polygon is the line segment, which is obtained by adding any of its headings (excluding adjacent headings).

Similar questions