Social Sciences, asked by kalpitsaini131, 1 year ago

बताइए कि भारत में किस तरह अभी भी जातिगत असमानताएँ जारी हैं।

Answers

Answered by nikitasingh79
123

उत्तर :  

भारत में अभी भी जातिगत असमानताएं है जो निम्न प्रकार से है :  

(क) अंतर्विवाह :  

अंतर्विवाह का अर्थ है अपने ही जाति तथा समूह में विवाह करना कथा और जाति में विवाह न करना। अंतर्जातीय विवाह चाहे यह अब कानूनी रूप से ठीक है परंतु फिर भी लोग अपनी जाति से बाहर विवाह करना पसंद नहीं करते। वे सोचते हैं कि उनकी जाति और जातियों से ऊंची है तथा इसलिए ही वे और जातियों को नफ़रत की दृष्टि से देखते हैं । इस प्रकार अंतर्विवाह जाति पर आधारित असमानताओं का एक कारक है।

(ख) अस्पृश्यता :

अस्पृश्यता एक ऐसा विचार था जिसके अनुसार निम्न जाति का व्यक्ति उच्च जाति के व्यक्ति को छू नहीं सकता था । अगर वह ऐसा करता था तो उसे कड़ी सजा मिलती थी। चाहे संवैधानिक प्रावधानों ने अस्पृश्यता की प्रथा को खत्म कर दिया है परंतु यह प्रथा अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है।

(ग) शिक्षा :  

जाति व्यवस्था के प्रभुत्व के समय में निम्न जातियां शिक्षा ग्रहण नहीं कर सकती थी। उन्हें शिक्षा ग्रहण करने से रोका जाता था तथा यही कारण है कि वह बाकी समाज से पीछे ही रह गए हैं।

(घ) पेशा :  

निम्न जातियों के लोगों को अपने परंपरागत पेशों को अपनाना पड़ता था तथा उन्हें और पेशा अपनाने नहीं दिया जाता था जिसमें हम जातिगत असमानताओं का पता चलता है।

इस प्रकार हम कह सकते हैं कि भारत में अभी भी जातिगत असमानताएं व्याप्त है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।

Answered by mdirfanalam20384
33

Explanation:

bharat me kis tarah ki jatigat asmanta ai hai aspast kare

Similar questions