बताइए कि निम्नलिखित कथन सत्य है या असत्य तथा अपने उत्तर का कारण भी दीजिए : (i) (ii) (iii) (iv)
Answers
Step-by-step explanation:
(i) दिया है : 10 × 10¹¹ = 100¹¹
LHS: 10¹ × 10¹¹
= 10¹¹ ⁺ ¹
= 10¹²
RHS : 100¹¹
= (10²)¹¹
= 10² ˣ ¹¹
= 10²²
LHS ≠ RHS
क्योंकि 10¹² ≠ 10²²
अतः, 10 × 10¹¹ ≠ 100¹¹ इसलिए असत्य है।
(ii) दिया है : 2³ > 5²
LHS: 2³ = 8
RHS: 5² = 25
क्योंकि 8 < 25
इसलिए 2³ < 5²
अतः, 2³ ≯ 5² इसलिए असत्य है।
(iii) दिया है : 2³ × 3² = 6⁵
LHS: 2³ × 3²
= 8 × 9
= 72
RHS: 6⁵
= 7776
क्योंकि 72 ≠ 7776
LHS ≠ RHS
इसलिए, 2³ × 3² ≠ 6⁵
अतः, 2³ × 3² ≠ 6^5 इसलिए असत्य है।
(iv) 3⁰ = (1000)⁰
LHS: 3⁰ = 1
RHS: (1000)⁰ = 1
LHS = RHS
क्योंकि 1 = 1
इसलिए, 3⁰ = (1000)⁰
अतः, 3⁰ = (1000)⁰ सत्य है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (घातांक और घात) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13544851#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
घातांकों के नियमों का प्रयोग करते हुए, सरल कीजिए और उत्तर को घातांकीय रूप में लिखिए : (i) (ii)(iii) (iv) (v) [/tex](vi)(viii) (ix) (x)
https://brainly.in/question/13552368#
निम्नलिखित में से प्रत्येक को सरल करके घातांकीय रूप में व्यक्त कीजिए : (i) (ii) (iii) (iv) (v) (vi) (vii) (viii) (ix) (x) (xi) (xii)
https://brainly.in/question/13555977#