Math, asked by aiyadrathor3148, 11 months ago

बताइए कि निम्नलिखित संख्याओं में कौन-कौन संख्याएँ परिमेय और कौन-कौन संख्याएँ अपरिमेय हैं: (i) \sqrt{23} (ii) \sqrt{225} (iv) 0.3796 (iv)7.478478... (v) 1.101001000100001...

Answers

Answered by nikitasingh79
8

हल :  

(i) √23 = 4.79583152331…  (अपरिमेय)

क्योंकि यह  एक पूर्ण वर्ग नहीं है, और इसका दशमलव प्रसार अनवसानी(non-terminating)  तथा अनावर्ती (non repeating)  होते हैं)

(ii) √225 = 15 = 15/1   (परिमेय)

(परिमेय क्योंकि यह  एक पूर्ण वर्ग है )  

(iii) 0.3796     (परिमेय)

(परिमेय क्योंकि यह  एक सांत दशमलव है )

(iv) 7.478478….. = 7.478 (478 के ऊपर बार)    (परिमेय)

(परिमेय क्योंकि यह एक असांत आवर्ती है )

(v) 1.101001000100001…       (अपरिमेय)

(अपरिमेय क्योंकि यह एक असांत अनावर्ती है )

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न  :

\frac{p}{q}, (q \neq 0) के रूप की परिमेय संख्याओं के अनेक उदाहरण लीजिए, जहाँ p और पूर्णांक हैं, जिनका 1 अतिरिक्त अन्य कोई उभयनिष्ठ गुणनखंड नहीं है और जिसका सांत दशमलव निरूपण (प्रसार) है। क्या आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि q को कौन-सा गुण अवश्य संतुष्ट करना चाहिए?

https://brainly.in/question/10164454

ऐसी तीन संख्याएँ लिखिए जिनके दशमलव प्रसार अनवसानी अनावर्ती हों।

https://brainly.in/question/10164681

Similar questions