Science, asked by maahira17, 10 months ago

बताइए कि निम्नलिखित वक्तव्य 'सत्य' हैं अथवा 'असत्य'-
(क) अत्यधिक व्यायाम करते समय व्यक्ति की श्वसन दर धीमी हो जाती है।
(ख) तह प्रकाश संश्लेषण केवल दिन में, जबकि श्वसन केवल रात्रि में होता है।
(ग) मेंढक अपनी त्वचा के अतिरिक्त अपने फेफडों से भी श्वसन करते हें।
(घ) मछलियों में श्वसन के लिए फेफडे होते हैं।
(च) अंतःश्वसन के समय वक्ष-गुहा का आयतन बढ़ जाता है।

Answers

Answered by nikitasingh79
3

Answer:

(क) अत्यधिक व्यायाम करते समय व्यक्ति की श्वसन दर धीमी हो जाती है।

असत्य

 

(ख) तह प्रकाश संश्लेषण केवल दिन में, जबकि श्वसन केवल रात्रि में होता है।

असत्य

 

(ग) मेंढक अपनी त्वचा के अतिरिक्त अपने फेफडों से भी श्वसन करते हें।

सत्य

 

(घ) मछलियों में श्वसन के लिए फेफडे होते हैं।

असत्य

 

(च) अंतःश्वसन के समय वक्ष-गुहा का आयतन बढ़ जाता है।  

सत्य

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  (जीवों में श्वसन ) के सभी प्रश्न उत्तर :

https://brainly.in/question/13231691#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

सही उत्तर पर (✔) का निशान लगाइए-

(क) तिलचट्टों के शरीर में वायु प्रवेश करती है, उनके

(i) फेफड़ों द्वारा

(ii) क्लोमों द्वारा

(iii) श्वास रध्रों द्वारा

(iv) त्वचा द्वारा

 

(ख) अत्यधिक व्यायाम करते समय हमारी टाँगों में जिस पदार्थ के संचयन के कारण ऐंठन होती है, वह है

(i) कार्बन डाइऑक्साइड

(ii) लैक्टिक अम्ल

(iii) ऐल्कोहॉल

(iv) जल

 

(ग) किसी सामान्य वयस्क व्यक्ति की विश्राम-अवस्था में औसत श्वसन दर

होती है

(i) 9-12 प्रति मिनट

(ii) 15-18 प्रति मिनट

(iii) 21-24 प्रति मिनट

(iv) 30-33 प्रति मिनट

 

(घ) उच्छवसन के समय, पसलियाँ

(i) बाहर की ओर गति करती हैं ।

(ii) नीचे की ओर गति करती हैं।

(iii) ऊपर की ओर गति करती हैं ।

(iv) बिल्कुल गति नहीं करती हैं।  

https://brainly.in/question/13234382#

 

कॉलम A में दिए गए शब्दों का कॉलम B के साथ मिलान कीजिए-

कॉलम A कॉलम B

(क) यीस्ट (i) केंचुआ

(ख) डायाफ्राम (मध्यपट) (ii) क्‍्लोम

(ग) त्वचा (iii) ऐल्कोहॉल

(घ) पत्तियाँ (iv) वक्ष-गुहा

(च) मछली (v) राध्र

(छ) मेंढक (vi) फेफडे ओर त्वचा

(vii) श्वासप्रणाल (वातक)

https://brainly.in/question/13234577#

Answered by Ra236460
1

Answer:

A) Satya

B) asatya

C) Satya

D) asatya

E) Satya

Similar questions