Hindi, asked by namratapandey7, 10 months ago


बताइए
क. तारे दिन में दिखाई क्यों नहीं देते?
ख. चंद्रमा को प्रकाश कहाँ से मिलता है?
ग.
ध्रुव ने भगवान शंकर से क्या माँगा?
घ.
दोलायमान पृथ्वी की कल्पना कब की गई?
ch- taaro ki dunia me​

Answers

Answered by archnakumarimairwa
6

Explanation:

क. दिन में तारे ना दिखाई देने का मुख्‍य कारण है हमारा वायुमंडल और सूर्य का प्रकाश, दिन के समय जब सूर्य का प्रकाश (Sunlight) इस वायुमंडल से टकराता है तो वायुमंडल में उपस्थित धूल के कण (dust particles) प्रकाश काे इधर उधर बिखेर देते हैं और आकाश नीला दिखाई देने लगता है जिसकी वजह से हमें दिन के समय तारे दिखाई नही देते हैं जवकि रात के समय सूर्य का प्रकाश पृृथ्‍वी के वायुमंडल को प्रकाशित नहीं करता है और ताराेंं का प्रकाश पृथ्‍वी तक पहुॅच पाता हैै जिसकी वजह से वह दिखाई देते हैं

ख.पृथ्वी का एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह है चंद्रमा। यह पृथ्वी की परिक्रमा उसी तरह पूरा करता है जैसे पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है। सूर्य की किरणें चंद्रमा की सतह पर पड़कर परावर्तित होती हैं और इस कारण चंद्रमा चमकता हुआ प्रतीत होता है।

घ.आखिरकार 16 जनवरी 2003 को कल्पना सहित 7 यात्रियों ने कोलंबिया STS-107 से उड़ान भरी। अंतरिक्ष में 16 दिन बिताने के बाद वह अपने 6 अन्य साथियों के साथ 3 फरवरी 2003 को धरती पर वापस लौट रही थीं

Anurag Singh

I hope you will be happy with this answer and I also hope that I will mark you as a Branlist answer. Thank you.

Answered by bk8825373
1

Answer:

1 .सूर्य की चमक दमक के आगे उन की चमक फीकी पड़ जाती है इसलिए तारे दिन में दिखाई नहीं देते |

2 .चंद्रमा को प्रकाश सूर्य से मिलता है ।

3 .ध्रुव ने ऐसे स्थान की मांग की यहां से उसे हटाया ना जा सके l

4 .

Similar questions