Hindi, asked by Imadkhan7179, 9 months ago

बताइए कि उचित स्थान पर नुक्ता लगाकर शब्द उचित स्थान पर नुक्ता लगाकर शब्द गुण लिखिए

Answers

Answered by sushamasingh543
1

Explanation:

नुक्ता – हिंदी भाषा के शब्द भंडार को समृद्ध बनाने में आगत शब्दों का बड़ा योगदान है। इन शब्दों में अंग्रेजी भाषा के शब्दों की तरह ही उर्दू, फारसी और अरबी शब्दों का भी अपना विशेष योगदान है। इनमें बहुत-से शब्द ऐसे हैं जिनकी उच्चारण शुद्धता और उनका सही अर्थ बनाए रखने के लिए लिखते समय उनके नीचे छोटी बिंदी लगा दी जाती है। इसी बिंदी को नुक्ता कहा जाता है।

नुक्ते का प्रयोग क्यों करें –

1. नुक्ते का प्रयोग न करने पर कई बार उस शब्द का अर्थ पूरी तरह बदल जाता है। इससे अर्थ का अनर्थ होने की संभावना बढ़ जाती है;

जैसे

राज – (शासन)

तेज – (चमक)

जरा – (बुढ़ापा)

खाना – (भोजन)

खान – (खदान, भंडार)

राज़ – (रहस्य)

तेज़ – (रफ़्तार, वेग)

ज़रा – (थोड़ा)

ख़ाना – (घर, मकान)

ख़ान – (सरदार, स्वामी)

2. कुछ शब्दों के शुद्ध उच्चारण के लिए नुक्ते का प्रयोग आवश्यक है; जैसे-उर्दू की ध्वनियाँ, क, ख, ग ध्वनियाँ नुक्ता युक्त हैं। इनके उच्चारण भी हिंदी के क, ख, ग से भिन्न हैं।

Similar questions