Economy, asked by gurjar33, 1 year ago

बताइए तेल संसाधन खत्म होने पर इसका हमारी जीवन शैली पर क्या प्रभाव पड़ेगा।​

Answers

Answered by AadilPradhan
46

तेल संसाधनों के बिना जीवन की परिकल्पना असंभव है। परिवहन, उद्योग, रसोईघर, रोजमर्रा के तमाम जरूरी कार्यों के लिए तेल संसाधनों पर निर्भरता रहती है। अभी तक कोई वैकल्पिक ऊर्जा ऐसे में यदि तेल संसाधनों का खत्म हो जाना पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती होगा।

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक रिसर्च के अनुसार सन 2030 तक दुनिया में पैट्रॉल की भारी किल्लत हो जाएगी। बिना तेल के टूथपेस्ट, जूते, कपड़े इत्यादि बनाना असंभव हो जाएगा। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत-सी दवाइयों, सर्जिकल उपकरणों, ग्लव्स, डिस्पोजेबल सिरिंज इत्यादि नहीं बन पाएंगी। इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, कम्प्यूटर, मोबाइल फोन इत्यादि के बहुत से पार्ट बनने में तेल संसाधनों का इस्तेमाल होता है, इसलिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की तरक्की में ठहराव आ जाएगा।

सही मायने में कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं जो तेल संसाधनों की अनुपस्थिति के प्रभाव से अछूता रह पाएगा। वस्तुतः पूरी दुनिया के मौजूदा स्वरूप और अविष्कारों में बदलाव अवश्यम्भावी है।

Answered by premchoudhary2006
3

Answer:

में वैज्ञानिक बनूंगा और पानी से सब कुछ सम्भव कर दुगा।

Similar questions