Hindi, asked by himanshurai41, 1 year ago

बताईये ये कौन-सा गाना है..?? ✍‍♀‍♂1000✨

Answers

Answered by Roseta
5
'Likhe jo khat tujhe' is the song.

Phillipe: grt
Roseta: Thanks..
Answered by hemantsuts012
0

Answer:

Concept:

लिखे जो खत तुझे, वो तेरी याद में ये गाना है|

Find:

बताईये ये कौन-सा गाना है..?? ✍‍♀‍♂1000✨

Given:

बताईये ये कौन-सा गाना है..?? ✍‍♀‍♂1000✨

Explanation:

गाना-

लिखे जो खत तुझे, वो तेरी याद में

हज़ारो रंग के नज़ारे बन गये

सवेरा जब हुआ, तो फूल बन गये

जो रात आई तो सितारें बन गये

कोई नग्मा कहीं गूंजा, कहा दिल ने ये तू आई

कहीं चटकी कली कोई, मैं ये समझा तू शरमाई

कोई खुशबू कहीं बिखरी, लगा ये जुल्फ लहराई

फ़िज़ा रंगीन, अदा रंगीन ये इठलाना, ये शरमाना

ये अंगड़ाई, ये तनहाई, ये तरसाकर चले जाना

बना देगा नहीं किस को, जवां जादू ये दीवाना

जहाँ तू है, वहाँ मैं हूँ, मेरे दिल की तू धड़कन है

मुसाफिर मैं तू मंज़िल है, मैं प्यासा हूँ तू सावन है

मेरी दुनिया ये नज़रें हैं, मेरी जन्नत ये दामन है

ये गाना -

गाना : लिखे जो खत तुझे, वो तेरी याद में

चित्रपट : कन्यादान

संगीतकार : शंकर जयकिशन

गीतकार : नीरज (गोपालदास सक्सेना)

गायक : मोहम्मद रफ़ी

#SPJ3

Similar questions