Hindi, asked by sarvam63, 1 year ago

बत काच्याश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:1
परमगुरु
दो तो ऐसी विनम्रता दो
कि अंतहीन सहानुभूति की वाणी बोल सकूँ
और यह अतहीन सहानुभूति पाखड न लगे ।
वो तो ऐसा कलेजा दो
कि अपमान, महत्त्वाकाक्षा और भूख
को गांठो में परोडे हुए
उन लोगो का माथा सहला सकूँ
और इसका डर न लगे
कि कोई हाथ ही काट खाएगा
दो तो ऐसी निरीहता दो
कि दहाड़ते आतंक के बीच
फेटेकार कर सच बोल सकूँ
और इसकी चिंता न हो
कि इस बहुमुखी युद्ध में
मेरे सच का इस्तेमाल
कीन अपने पक्ष में करेगा ।
यह भी न दो
तो इतना ही दो
कि बिना मरे चुप रह सकूँ ।
(क) कवि कैसे लोगों के प्रति सहानुभूति दिखाने का साहस चाहता है ?
(ख) कैसी परिस्थितियों में सच बोलना कठिन होता है ?
(ग) बहुमुखी युद्ध से कवि का क्या आशय है ?
(घ) सत्य बोलते हुए कवि को किस बात की चिंता नहीं है ?
(ङ) भाव समझाइए -
यह भी न दो तो इतना ही दो
कि बिना मरे चुप रह सकूँ ।​

Answers

Answered by kiran12355
0
  • i hope it will help u ..may be some answers are wrong..sorry for that
Attachments:
Similar questions