बताओ तो सही
तुम्हें कौन-सा फूल पसंद है; क्यों ?
निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर बताओ
फूलका नाम
उपयोग
गंध
Answers
Answered by
17
Answer:
गंद तू लिख भाई
Explanation:
फूल :गुलाब
उपयोग : गुलकंद बनाने के लिए
गंद : -----------------------------
Answered by
18
Answer:
मुझे कमल का फूल बहुत पसंद है। कमल भारत का राष्ट्रीय फूल है। यह सफेद, लाल, नीला व गुलाबी रंग का होता है। प्राय: सफेद व गुलाबी रंग के कमल हमें आसानी से देखने को मिलते हैं। यह एक बड़ा फूल है, इसलिए इसकी पंखिड़याँ भी बड़ी-बड़ी होती हैं। यह फूल देखने में बहुत ही आकर्षक होता है। इसकी सुगंध भी मंत्रमुग्ध करने वाली होती है। हिंदू देवी-देवताओं विशेषकर माता महालक्ष्मी को यह फूल अर्पित किया जाता है। इस फूल के पत्तों की लंबी डंडियों से एक तरह का रेशा निकाला जाता है, जिससे मंदिरों के दीपों की बत्तियाँ बनाई जाती हैं।
Similar questions