बतरस लालच लाल की मुरली घरी लुकाई" मे कौन_सा रस है
Answers
Answered by
2
श्रृंगार रस
Explanation:
बतरस लालच लाल की में श्रृंगार रस है। श्रृंगार रस की परिभाषा अनुसार – जहां काव्य में 'रति' नामक स्थायी भाव, विभाव, अनुभाव और संचारी भावों से पुष्ट होकर रस में परिणत होता है वहां श्रृंगार रस होता है। श्रृंगार रस के दो प्रकार के भेद (i) संयोग श्रृंगार (ii) वियोग श्रृंगार होते हैं। सामान्य हिंदी के अन्तर्गत रस संबंधी प्रश्न पूछे जाते है। जो आपके लिए कर्मचारी चयन आयोग, बीएड., आईएएस, सब इंस्पेक्टर, पीसीएस, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी होते है।
Similar questions