बद्याई पत्र(any of ur choice )
Answers
hope it helps you
please mark my answer as brainlist
Answer:
नई दिल्ली
22 अक्तूबर 2018
प्रिय : रमेश
मधुर मिलन
तुम्हारा पत्र मिला ! तुम्हारा पत्र पढ़कर मेरा मन ख़ुशी से झूम उठा। मुझे तो पहले ही आशा थी के तुम इस वार भी परीक्षा में जरूर ही प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होंगे परन्तु यह जानकर कि तुमने परीक्षा में प्रथम श्रेणी के साथ -साथ प्रथम स्थान भी हासिल किया है। मेरे हर्ष की सीमा नहीं रही। में तो सदैव यही कामना करता हूं के तुम्हे जीवन की प्रत्येक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने का सौभाग्य मिलता रहे। अपने पिता को मेरी ओर से चरण वंदना कहना मत भूलें।
सद्भावनाओं एवं शुभकामनाओं सहित ,
तुम्हारा मित्र
मोहन