Hindi, asked by gs752034, 8 months ago

बदलू गाव की स्त्रियों के हाथ मे काँच की
चूड़ियाँ पहने देखकर गुस्सा क्यों होता था।​

Answers

Answered by bhargavpds
8

Answer:लेखक के अनुसार बदलू उसके मामा के गाँव में लाख की चूड़ियों का श्रेष्ठ कारीगर था। उसके गाँव के अलावा बाहर गाँव में भी उसकी लाख की चूड़ियाँ खासी प्रचलित थी, विवाह में भी उसकी चूड़ियाँ प्रचलित थी। परन्तु जैसे-जैसे काँच की चूड़ियों का प्रचलन बढ़ने लगा। उसकी लाख की चूड़ियों का मूल्य घटना आरम्भ हो गया। नतीजन एक दिन इन लाख की चूड़ियों का स्थान काँच की चूड़ियों ने ले लिया और बदलू की लाख की चूड़ियों का व्यवसाय का अन्त हो गया। अब कोई भी उसकी चूड़ियाँ नहीं पहनता था। सबको काँच की चूड़ियाँ भाने लगी थी। उसके व्यवसाय की यह दुर्दशा बदलू को अन्दर ही अन्दर कचौटती थी परन्तु अपनी इस वेदना को वह किसी को प्रकट नहीं करता था। लेखक उसके हृदय की इस वेदना को भली-भांति समझता था क्योंकि लेखक ने अपने बचपन का एक लम्बा वक्त बदलू के साथ व्यतीत किया था। इस कारण उसके लिए बदलू की मन की दशा को समझना ज़्यादा आसान था।

Hope it helps you

Thanks

Stay home stay safe

Answered by prasad634
13

Answer:

क्योकीं वह कॉंच की चुडीया नाजुक होती है इसलिए वह जल्दी तुटकर औरतो के नाजुक कलाई में घुस जाती है... इसलिए

बदलू गाव की स्त्रियों के हाथ मे काँच की

चूड़ियाँ पहने देखकर गुस्सा होता...

Similar questions