बदलू के गुस्से का कारण था-
(1 Point)
Answers
Answered by
6
Answer:
बदलू के गुस्से का कारण था कि जब वह किसी भी
औरत के हाथो मे काच कि चुडिया देख ता था तब वह गुस्से से
खोल उठ ता था
Answered by
0
Answer:
बदलू के गुस्से का कारण था-
मशीनी युग के कारण उसका सारा व्यवसाय चौपट हो गया। उसने इस लाख की चूड़ियों के अलावा कभी और कुछ सीखा ही नहीं था। जिसके कारण वह बेरोज़गार हो गया।
Explanation:
बदलू की व्यथा
बदलू एक मनिहार अर्थात् चूड़ियाँ बनाने वाला था। उसकी बनाई लाख की रंग-बिरंगी चूड़ियाँ इतनी प्रसिद्ध थीं कि उसके गाँव के साथ-साथ दूसरे गाँवों से भी स्त्रियाँ उसकी बनाई चूड़ियाँ लेने आती थीं।
अचानक मशीनी युग आन से मशीन पर बनी काँच की चूड़ियाँ अधिक बिकने लगीं और बदलू की चूड़ियाँ सबने लेनी बंद कर दीं। ऐसा होने पर उसका पैतृक पेशा जाता रहा। उसे अपना काम ही बंद करना पड़ा। बदलू मन ही मन व्यथित रहने लगा।
यही व्यथा थी जिसे बदलू लेखक के समक्ष छिपा न सका।
Similar questions