Hindi, asked by Ganu1210, 10 months ago

बदलू काका कहाँ रहते थे
Class8 chapter 2 lakh ki churiya

Answers

Answered by SillySam
2

प्रश्न : बदलू काका कहां रहते थे?

उत्तर : प्रस्तुत प्रश्न पाठ ' लाख की चूड़ियां' से लिया गया है । इसके लेखक कामतानाथ हैं।

बदलू काका गांव में रहते थे । वह व्यवसाय से मनिहार थे और लाख की चूड़ियां बनाकर बेचते थे । उन्हें कांच की चूड़ियां बहुत अप्रिय थीं और वेह किसी से भी उसकी तारीफ नहीं सुन सकते थे ।

औद्योगक काल के चलते लाख की चूड़ियों का व्यवसाय बन्द हो गया क्योंकि महिलाएं अब कांच की चूड़ियां पहनती थीं । बदलू काका ने फिर भी अपना व्यवसाय नहीं छोड़ा और लाख की चूड़ियां बनाते रहे ।

यह पाठ अद्योगिक काल में आए मुश्किल परिस्थितियों की और इशारा करता है कि कैसे छोटे कारीगरों ने मशीनों के आने पर अपनी जीवनी कैसे संभाली ।

Similar questions