Social Sciences, asked by rakeshchiudhary97709, 2 months ago

बदल से आप क्या समझाते है?
1
4.15 क्या आपको लगता है कि यदि श्रीलंका में सिंहली की जगह तमिल को राजभाषा बनाया गया
होता तो नहीं जातीय तनाव नहीं होता? अपने उत्तर के समर्थन में तर्कदीजिए।
1​

Answers

Answered by Rahul05s0101
3

Answer:

दल-बदल का साधारण अर्थ एक-दल से दूसरे दल में सम्मिलित होना हैं।

Answered by cutebrainlystar
1

\huge{\underline{\bold{\pink{Answer:⤵}}}}

Dal Badal Kise kahate hain

किसी विधायक का किसी दल के टिकट पर निर्वाचित होकर उसे छोड़ देना और अन्य किसी दल में शामिल हो जाना। ... किसी दल को छोड़ने के बाद विधायक का निर्दलीय रहना। परन्तु पार्टी से निष्कासित किए जाने पर यह नियम लागू नहीं होगा।

सिंहली भाषा श्रीलंका में बोली जाने वाली सबसे बड़ी भाषा है।[1][2] सिंहली के बाद श्रीलंका में सबसे ज्यादा बोली जानेवाली भाषा तमिल है। प्राय: ऐसा नहीं होता कि किसी देश का जो नाम हो, वही उस देश में बसने वाली जाति का भी हो और वही नाम उस जाति द्वारा व्यवहृत होने वाली भाषा का भी हो। सिंहल द्वीप की यह विशेषता है कि उसमें बसने वाली जाति भी "सिंहल" कहलाती चली आई है और उस जाति द्वारा व्यवहृत होने वाली भाषा भी "सिंहल"।

Similar questions