Hindi, asked by Manaswikb09, 4 days ago

बदलते मौसम की जानकारी देते हुए अपने मित्र को पत्र लखए।

Answers

Answered by Moonlight568
6

Explanation:

(आपका पता)

(दिनांक)

प्रिय मित्र,

नमस्कार !

यहां का समाचार सकुशल है और आशा करता हूँ कि वहां भी सब सकुशल होंगे। मित्र कई महीने हो गए हमलोग मिले नहीं आपकी याद आ रही है। अतः आपसे मिलने आने के विषय में सोच रहा था। सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार ठण्ड और बढ़ेगी। अतः हमारे कॉलेज में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। हमारा महाविद्यालय शीतकालीन अवकाश के दौरान 10 दिनों तक बंद रहेगा। आशा है कि इन शीतकालीन अवकाश मे आपसे मिलने जा पाऊं। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना और पत्र का उत्तर अवश्य देना।

आपका मित्र

(आपका नाम)

Similar questions