बदलते समय के साथ हमें अपनी विचारधारा को बदलना नहीं चाहिए
Debate in opposition..
Plz answer fast..
Good answer will be marked as branliest...
Answers
Answer:
badalte samay ke saath agar hum apne vichaaron ko nahi badalte to aaj bhi hum
purane zamaano ke logon ki tarah rahte.
Hum sirf prakriti ke upar nirbhar rahte.
hum insaniyat ko aur achche se samajhne ki koshish nahi karte.
hope it helps you friend☺️
बदलते समय के साथ हमें अपनी विचारधारा को नही बदल लेना चाहिये (विपक्ष)
बदलते समय के साथ हमें अपनी विचारधारा नहीं बदल लेना चाहिए। लोग कहते हैं कि समय के साथ सब को बदलते रहना चाहिए ताकि समय के साथ सामंजस्य बिठा सकें और बदलते समय के साथ चल सकें। लेकिन यह बात हर संदर्भ में लागू नहीं होती। कोई भी विचारधारा एक किसी व्यक्ति का व्यवहार और आचरण और उसकी अनुभवों का निचोड़ होती है।
कोई भी विचारधारा ही यूं ही नहीं बन जाती है उसको बनने में अथक परिश्रम लगता है। कितने लोगों के अनुभवों का निचोड़ व विचारों का मिश्रण आदि प्रयुक्त होकर एक विचारधारा का जन्म होता है। विचारधारा समय पर आधारित नहीं होती वो अडिग रहती है, इसके लिए समय के साथ विचारधारा नहीं बदलनी चाहिए।
अगर यूं ही समय के साथ विचारधाराएं बदलती रहे तो इस दुनिया में विचारधारा नाम की कोई परिकल्पना ही नहीं रह जाएगी, क्योंकि कोई विचारधारा टिकेगी नहीं। समय तो निरंतर परिवर्तनशील है। विचारधारा लंबे समय तक कायम रहने वाली अपवर्तनीय सोच है जो यूं ही आसानी से नहीं बदलती।
जो समय के साथ अपनी विचारधारा बदल लेते है वह कभी भी एक विचारधारा पर टिक नहीं सकते और वह यूं ही भटकते रहते हैं। उनके जीवन में स्थायित्व नहीं रहता क्योंकि वह एक विचारधारा पर कायम नहीं रह पाते। इसलिए जीवन में सफल होने के लिए और जीवन में स्थायित्व के लिए जरूरी है कि हमें अपनी एक विचारधारा पर सदैव कायम रहना चाहिए। समय भले ही निरंतर बदलता रहे, हमारी विचारधारा हमेशा अडिग और अटल रहनी चाहिए |