बदलते वर्तमान समाज एवं शिक्षार्थी की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु एक शिक्षक होने के नाते आप अपने आप में किस प्रकार का बदलाव चाहते हैं दो उदाहरण लिखो
Answers
एक शिक्षक होने के नाते वर्तमान युग में ये बदलाव महत्वपूर्ण है :-
1.अभिभावक और शिक्षकों की मीटिंग हर 15 दिन पर होनी चाहिए क्योंकि अभिभावक चाहते हैं कि उनके बच्चों में कहीं से कोई कमी नहीं होनी चाहिए शिक्षक उन्हें अपना ज्ञान इस प्रकार पिला दे की बच्चे के अन्दर खेलने टीवी देखने फेसबुक ,मोबाइल चलने का प्रयाप्त समय हो I और शिक्षक चाहते हैं की बच्चों में इतना अनुशासन अवश्य हो कि घर और बाहर कहीं से उनकी कोई शिकायत न आये और घर में अनुशासन होगा तो बाहर भी अनुशासन होगा I
2.शिक्षकों की इच्छा यह होती है कि हमारे बच्चे हमसे अधिक जानकार हों I प्रतियोगिता परीक्षाओं में आगे आ सकें और हर कुछ हासिल कर सकें I लेकिन शिक्षक के हाथ तो कटे हुए हैं Iवे बच्चों को दंड नही दे सकते जबकि दंड देना भी शिक्षा का एक अंग ही है I परिवेश बदल गया है अब छात्रों से शिक्षक डरने लगे हैं I थोड़ी सी अगर कड़ाई की जाए -तो बच्चे बिगड़ेंगे नहीं "भय बिन होत न प्रीत " I