बधाई पत्र किसे कहते हैं?
Answers
Answered by
5
it mean congralutation
Answered by
1
बधाई पत्रों से तात्पर्य उन पत्रों से होता है, जो किसी व्यक्ति द्वारा अपने किसी परिचित, प्रियजन, रिश्तेदार, संबंधी को उसकी किसी विशिष्ट उपलब्धि या उसके जीवन के किसी विशिष्ट अवसर पर बधाई देने के लिए लिखे जाते हैं।
व्याख्या :
बधाई पत्र किसी संस्थान द्वारा दूसरे संस्थान को भी लिखे जा सकते हैं। बधाई पत्र किसी पर्व, त्योहार, विशिष्ट आयोजन, पारिवारिक आयोजन, विवाह समारोह आदि जैसे अवसरों की बधाई देने के लिए लिखे जाते हैं। बधाई पत्रों में आयोजन संबंधी शुभकामना संदेश होता है और उस विशिष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी जाती है।
Similar questions