Hindi, asked by sahilchoudharyy051, 19 days ago

बधाई पत्र किस प्रकार पत्र हैं। (A) कार्यालयीन पत्र (B) सामाजिक पत्र (C) सरकारी पत्र (D) औपचारिक पत्र​

Answers

Answered by tanishkanegi0
1

Answer:

B SAMAJIK PATR

Explanation:

Answered by dgmellekettil
0

Answer:

बधाई पत्र एक सामाजिक पत्र है ।

Explanation:

  • मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, समाज में उठना ,बैठना ,अपनी खुशी किसी के साथ बांटना, और दूसरे की उपलब्धियों पर उसे बधाई देना यह सब बधाई के अंतर्गत आते हैं।
  • अगर बधाई को अच्छे से सजाकर, लिखकर ,या मोबाइल पर मैसेज भेज कर उन्हें एक रूप दे देते हैं, तो वह बधाई पत्र कहलाता है।
  • बधाई पत्र में लोग सुंदर और चयनित शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, और उसे सुंदर से सजाते हैं।
  • वैसे बधाई पत्र के अनेक रूप होते हैं उदाहरण- जन्मदिवस की बधाई, दोस्तों की सफलता पर बधाई , वैवाहिक वर्षगांठ पर ,वाहन खरीदने पर, मकान के गृह प्रवेश के अवसर पर , नौकरी प्राप्त करने पर ,परीक्षा में सफल होने पर ,या किसी विशेष पर्व त्यौहार के आयोजन पर।
  • प्राचीन समय से यह बधाई पत्र का सिलसिला चलता आ रहा है , और हम जिस समाज में रहते हैं आगे भी चलता रहेगा बस रूप बदल गया है।
  • पुराने समय में संदेश पत्र पत्तों पर या सुंदर कपड़ों पर लिख कर भेजे जाते थे ।
  • आधुनिक समय में यह रूप इंटरनेट , कार्ड्स मेल, ईमेल,आदि का रूप में ले चुका है।
  • परन्तु यह परंपरा सदियों से चली आ रही है और चलती रहेगी।
  • इससे यह सिद्ध होता है कि बधाई पत्र वही भेजते हैं जो दूसरों की खुशी से खुश होते हैं ,और ऐसे व्यक्ति सामाजिक होते हैं।
  • अत: बधाई पत्र सामाजिक पत्र है।

अधिक जानकारी के लिए:

https://brainly.in/question/15726281

https://brainly.in/question/4007375

Similar questions