Hindi, asked by ASHUTOSHDUBEY99765, 6 months ago

Budhe Bharat aur purani Talwar ka Arth spasht kijiye​

Answers

Answered by elangoramrajxc
0

Answer:

प्रस्तुत कविता हिंदी भाषा और साहित्य की प्रसिद्ध कवयित्री श्रीमती सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा लिखी गई है। इनका जन्म उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद जिले में हुआ था। इन्हें बचपन से ही कविता लिखने का शौक़ था तथा इनकी अधिकतर रचनाएं देश-प्रेम से ओत-प्रोत रहती थीं। वह एक रचनाकार होने के साथ-साथ स्वाधीनता संग्राम में सेनानी भी थीं। उन्होने गाँधीजी के साथ असहयोग आंदोलन में भाग लिया तथा दो बार जेल भी गईं। इसीलिए उनकी रचनाओं में राष्ट्रीयता की झलक देखने को मिलती है।

Similar questions