Hindi, asked by shahid3952, 2 months ago

Budhi Kaki or ladli ke bich kese samband tha

Answers

Answered by aaryandalal2315
1

Answer:

पूरे परिवार में लाडली ही एक ऐसी थी जो बूढ़ी काकी की दुलारी थी और उसे भी काकी से लगाव था। न सिर्फ प्रेम बल्कि दोनों को एक-दूसरे से सहानुभूति भी थी। इसका कारण यह था कि लाडली को अपने दोनों भाइयों के डर से अपने हिस्से की खाद्यवस्तु आदि खाने के लिए काकी के सिवा कोई और सुरक्षित जगह नहीं थी। क्योंकि उसके भाई काकी के पास आने से डरते थे। लाडली के आने से काकी को भी कुछ खाने को मिल जाता था। बूढ़ी काकी के प्रति माता-पिता का निष्ठुर व्यवहार देखकर लाडली को बहुत खलता था लेकिन वह भय के मारे उनसे कुछ बोल न सकती थी। भाई के तिलक के दिन बूढ़ी काकी को भोजन न मिलने पर लाडली बहुत अधीर व चिंतित थी, इसलिए वह माँ के सो जाने पर चुपके से अपने हिस्से का खाना बूढ़ी काकी को खिलाती है।

Similar questions