Hindi, asked by AkinSingh, 1 day ago

'बड़ी बात', 'छोटी बात', एवं 'सीधी बात' मुहावरे का क्या अभिप्राय है?​

Answers

Answered by Ristar
1

Answer:

दोस्तो अगर कोई उर्म या फिर कद या हम कह सकते है की अपनी हैसियत से जब कोई बढकर बात करता है कहने का अर्थ यह है की अगर कोई अपने से बढे चाहे वह किसी भी चिज मे बडा हो सकता है उसे ‌‌‌अपने से बडी बात कहता है जो वह कहने के लायक ही नही है तो ऐसे लोगो के लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है और ऐसे लोगो को कहते है की तुम तो छोटा

Answered by hemantsuts012
2

Answer:

छोटा मुंह बड़ी बात एक लोकप्रिय कहावत या हिंदी कहावत है। अर्थ- अधिकारी द्वारा कही गई कोई गैरजिम्मेदार बात। प्रयोग - अगर मैं कहूं कि हमारी यह नीति इस घर को डुबा देगी, तो छोटा मुंह बड़ी बात होगी।

Explanation:

दोस्तों अगर कोई लंबा या कद का है या हम कह सकते हैं कि जब कोई अपनी हैसियत से ज्यादा बोलता है तो कहने का मतलब यह है कि अगर कोई खुद से बड़ा है तो वह किसी भी चीज में बड़ा हो सकता है, वह उसे खुद से बड़ी चीज कहता है। . जो कहने लायक नहीं है, तो इस मुहावरे का प्रयोग ऐसे लोगों के लिए किया जाता है और ऐसे लोगों से कहा जाता है कि आप बड़ी बात कर रहे हैं।

जब राम अपने पिता को कमाई के बारे में बताने लगे तो उनकी मां ने कहा कि बेटा, बड़ी बात मत करो।

छोटी बात एक लोकप्रिय कहावत या हिंदी कहावत है।

अर्थ - क्षुद्रता की बात, ऐसी बात जो बुरे रवैये की ओर इशारा करती हो।

प्रयोग - अगर अब से तुम मुझसे इतनी ही कम बात करोगी तो मैं तुम्हारे मुँह पर दो रसीदें दूँगा।

#SPJ2

Similar questions