Hindi, asked by sagarsharma1564, 10 months ago

बड़ी बुद्धि जानी जो उनकी इस पंक्ति में किस पर व्यंग्य किया गया है?

Answers

Answered by shishir303
7

¿ बड़ी बुद्धि जानी जो उनकी इस पंक्ति में किस पर व्यंग्य किया गया है ?

✎... ‘बड़ी बुद्धि जानी जो उनकी’ इस पंक्ति में गोपियों ने श्रीकृष्ण पर व्यंग किया है। गोपियों ने ‘जानी बुद्धि बड़ी’ में व्यंजना का प्रयोग करते हुए कहा है कि श्रीकृष्ण की बुद्धि इतनी बड़ी थी। इसका अनुमान उनको इसी बात से मिल गया था कि वह युवक-युवतियों के लिए योग-साधना करने का संदेश भेज रहे थे, यानी श्रीकृष्ण ने कोई बुद्धिमानी वाला कार्य नहीं किया।

वो व्यक्ति बुद्धिमान नही हो सकता, जो कोमल युवतियों के लिए कठोर योग-साधना का क्या औचित्य है?

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions