Hindi, asked by soumyadeepsantra2009, 9 days ago

बड़े भाई को आभार प्रकट करते हुए पत्र लिखिए​

Answers

Answered by MrPapaKaHelicopter
3

उत्तर

_________________________________

आदरणीय भाईसाहब,

सादर चरण स्पर्श.

हम सब यहाँ कुशलपूर्वक हैं तथा आशा करते हैं कि आप भी सकुशल होंगे, आपके द्वारा भेजी गई पुस्तकें मुझे 2 दिन पहले ही प्राप्त हो गई। हैं। आपने जो पुस्तकें भेजी हैं, वे बहुत ही पसंद आयी हैं, मैं उन पुस्तकों को पढ़कर उनसे शिक्षा ग्रहण करने की पूरी कोशिश करूँगा, आशा है कि आप इसी प्रकार हमें पुस्तकें भेजकर भविष्य में मेरा मार्गदर्शन करते रहेंगे।

आप द्वारा भेजी गई पुस्तकों के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद, मम्मी पापा की तरफ से स्नेहाशीष और मेरी ओर से आपको सादर प्रणाम,

आपका भाई

राजन

रांची झारखण्ड

10 अप्रैल 2020

__________________________________

 \\  \\  \\  \\ \colorbox{lightgreen} {\red★ANSWER ᵇʸɴᴀᴡᴀʙ⌨}

Answered by itsplover4
1

Answer:

आदरणीय भाईसाहब,

सादर चरण स्पर्श.

हम सब यहाँ कुशलपूर्वक हैं तथा आशा करते हैं कि आप भी सकुशल होंगे, आपके द्वारा भेजी गई पुस्तकें मुझे 2 दिन पहले ही प्राप्त हो गई। हैं। आपने जो पुस्तकें भेजी हैं, वे बहुत ही पसंद आयी हैं, मैं उन पुस्तकों को पढ़कर उनसे शिक्षा ग्रहण करने की पूरी कोशिश करूँगा, आशा है कि आप इसी प्रकार हमें पुस्तकें भेजकर भविष्य में मेरा मार्गदर्शन करते रहेंगे।

आप द्वारा भेजी गई पुस्तकों के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद, मम्मी पापा की तरफ से स्नेहाशीष और मेरी ओर से आपको सादर प्रणाम,

आपका भाई

राजन

रांची झारखण्ड

Explanation:

answerd by prem

Similar questions