Hindi, asked by dhiradityadas25, 11 months ago

बड़े भाई की अगर डांट फटकार ना मिलती तो क्या छोटा भाई कभी कक्षा में अव्वल आप आता अपने विचार प्रकट कीजिए. Marks 5

Answers

Answered by sndp1857
38

छोटा भाई अभी अनुभवहीन था। वह अपना भला बुरा नहीं समझ पाता था। यदि बड़े भाई साहब उसे डाँटते फटकारते नहीं तो वह जितना पढ़ता था उतना भी नहीं पढ़ पाता और अपना समय खेलकूद में ही गँवा देता। उसे बड़े भाई की डाँट का डर था। इसी कारण उसे शिक्षा की अहमियत समझ में आई, विषयों की कठिनाइयों का पता लगा, अनुशासित होने के लाभ समझ में आए और वह अव्वल आया।

Answered by Anonymous
16

Answer:

बड़े भाई की डांट फटकार छोटे को ना मिलती तो शायद वह कक्षा में अव्वल ना पाता क्योंकि उससे तो पढ़ने का शौक ही नहीं वह तो खेलने कूदने में,मौज मस्ती में समय बिताना चाहता था किंतु बड़े भाई के डर से उसे पढ़ना पड़ता था। वैसे तो लेखक बुद्धिमान था और परिश्रम उसे प्रथम स्थान दिला देता था लेकिन उसकी सफलता का सारा श्रेय निश्चित रूप से बड़े भाई को जाता है क्योंकि वही उस पर अंकुश रखते थे और इस बात पर कोष में लेखक ने स्वीकार किया है।

hope this helps u mate

have a great day ahead

Similar questions