Hindi, asked by debshasDidra, 1 year ago

बड़े भाई की डाँट-फटकार अगर न मिलती, तो क्या छोटा भाई कक्षा में अव्वल
आता? अपने विचार प्रकट कीजिए।

NCERT Class 10th:स्पर्श भाग-2 हिंदी पाठ 10- बड़े भाई साहब

Answers

Answered by divyakag
294
छोटा भाई अभी अनुभवहीन था। वह अपना भला बुरा नहीं समझ पाता था। यदि बड़े भाई साहब उसे डाँटते फटकारते नहीं तो वह जितना पढ़ता था उतना भी नहीं पढ़ पाता और अपना समय खेलकूद में ही गँवा देता। उसे बड़े भाई की डाँट का डर था। इसी कारण उसे शिक्षा की अहमियत समझ में आई, विषयों की कठिनाइयों का पता लगा, अनुशासित होने के लाभ समझ में आए और वह अव्वल आया।
Answered by shishir303
18

बड़े भाई की डाँट-फटकार अगर न मिलती तो छोटा भाई कक्षा में अव्वल नहीं आता। छोटे भाई का मन हमेशा खेलने कूदने में लगा रहता था, लेकिन बड़े भाई की डाँट के कारण छोटा भाई पढ़ने के लिए विवश होता था। धीरे-धीरे उसे पढ़ाई की अहमियत पता चली और वह अनुशासित होने लगा। इसी कारण उसका पढ़ाई में ध्यान रखने लगा और वह अपनी कक्षा में अव्वल आया।

यदि उसे बड़े भाई जब तक डांटते-फटकारते नही तो शायद छोटा भाई लापरवाह ही रहता। वह उतनी लगन से पढ़ाई नहीं कर पाता और अपना सारा समय व्यर्थ में खेलकूद में ही गवाँ देता।

Similar questions